नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली का समय इतना खराब आया कि उनकी कप्तानी चली गई और टीम में उनके रहने पर भी सवाल उठने लगे थे. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्डकप से भी कोहली को बाहर किए जाने की चर्चा होने लगी थी. देखा जाए तो चारों तरफ कोहली की आलोचना होने लगी थी. लेकिन एशिया कप 2022 किंग कोहली के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. इस टूर्नामेंट में कोहली ने एक शतक भी लगाया था. इसके बाद कोहिली के बैड लक का अंत हुआ. कोहली का एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें कोहली अपने बुरे वक्त के साथी धोनी को बता रहे हैं.
Virat Kohli Video : कोहली ने धोनी को बताया सबसे अच्छा दोस्त, कहा- बुरे दौर में दिया साथ - विराट कोहली धोनी
Virat Kohli praises Dhoni : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है. कोहली ने कहा कि धोनी ने उनका साथ बुरे वक्त में दिया है.
RCB के पॉडकास्ट सीजन 2 में कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी दोस्ती के कुछ राज बताए हैं. कोहली इस इंटरव्यू में अपने दिल की बातें बयां की है. उन्होंने बताया कि जब वह खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो उनकी फैमिली और उनके बचपन के कोच उनका साथ दे रहे थे. लेकिन इनके अलावा भी कोई और खिलाड़ी भी था, जिसने उन्हें मोटिवेट किया है. विराट कोहली ने कहा कि एमएस धोनी के एक मैसेज ने उनमें नया जोश भर दिया था. कोहली कहा कि धोनी बहुत कम किसी को मैसेज करते हैं. लेकिन जब उन्होंने मुझे मैसेज में लिखा कि 'लोग जब आपको मजबूत समझते हैं और आप उन्हें मजबूत दिखाई देते हैं, तब ये लोग आप कैसे हैं यह पूछना भूल जाते है'. उनके इस मैसेज से कोहली ने खुद को मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी बना लिया था.