दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे विराट, बोले- नहीं दिखा पाए साहस

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा, यह बहुत अजीब है. मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए.

Virat Kohli Statement  cricket news  IND vs NZ  ishan kishan  KL Rahul  rohit sharma  T 20 WC  T 20 World Cup  T 20 World Cup 2021  Virat Kohli  विराट कोहली  टी 20 विश्व कप  केएल राहुल  ईशान किशन
Virat Kohli Statement

By

Published : Nov 1, 2021, 12:12 PM IST

दुबई:न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार के बाद टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, उनके खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके.

कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा, यह बहुत अजीब है. मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाए. हमने रन ज्यादा नहीं बनाए, लेकिन उसे बचाने के लिए भी साहस के साथ नहीं उतरे. उन्होंने कहा, भारत के लिए खेलते समय अपेक्षाओं का सामना करना आना ही चाहिए.

यह भी पढ़ें:T20 World Cup 2021 से बाहर होने की कगार पर भारत, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया

उन्होंने कहा, जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षाएं होती हैं. अपेक्षाएं हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आए हैं. भारत के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है.

उन्होंने कहा, जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता. लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके. इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने कहा, सिर्फ इसलिए कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षाएं हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते.

यह भी पढ़ें:T20 World Cup 2021: भारत ने करो-या-मरो मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने रखा 111 रनों का मामूली लक्ष्य

उन्होंने हालांकि यह भी कहा, हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है. पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की अंतिम चार में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details