इंस्टाग्राम से कोहली की कमाई की सारी खबरें अफवाह, आ गया कोहली का सीधा जवाब
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपनी कमाई को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों का खंडन किया है और कहा है कि वह इतने पैसे नहीं कमाते हैं, जो भी खबरें हैं सब गलत हैं....
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली
By
Published : Aug 12, 2023, 11:49 AM IST
|
Updated : Aug 12, 2023, 11:57 AM IST
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि वह फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अपने हर पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. कोहली ने अपने ट्वीट के जरिए इन अफवाहों का खंडन किया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने लिखा-
''..हालाँकि मेरे को जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं...''
होपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट (Hopper Instagram Rich List) के 2023 की रिपोर्ट को जारी करके कहा गया था कि कोहली अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग 11.45 करोड़ कमाते हैं.
इसके साथ ही साथ हॉपर मुख्यालय ने पुर्तगाल के फॉरवर्ड फुटबॉलर Cristiano Ronaldo प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट पर 3.23 मिलियन डॉलर की भारी भरकम कमाई करने की जानकारी देते हुए अन्य सेलिब्रिटीज की कमाई की जानकारी दी थी.
आपको बता दें कि इंस्टा अकाउंट के फॉलोवर्स के आधार पर सेलिब्रिटीज की भारी भरकम कमाई होती है. आमतौर पर देखा जाता है कि 1 मिलियन फॉलोवर्स होने के बाद आप लाखों की कमाई करने लगते हैं. वहीं मीडियो रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अगर आपके पास 10 Million फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप बड़ी आसानी से 15 से 20 लाख रुपए कमाने की सोच सकते हैं.