नई दिल्ली:तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया. सीडीएस स्टाफ समेत 14 लोगों को ले जाता सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर में क्रैश हुआ था. CDS जनरल बिपिन रावत ने अपनी जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और दूरदर्शी फैसलों से भारतीय सेना को नई ताकत दी थी. देश अब नम आंखों से कह रहा है- अलविदा जांबाज जनरल. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य लोगों के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है.
ट्विटर पर विराट कोहली ने लिखा, एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत जी और अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर ने लिखा, जनरल बिपिन रावत का गौरव और भारत के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट थी. यह भारत और हमारे रक्षा बलों के लिए एक दुखद दिन है. जनरल रावत, श्रीमती रावत और सभी रक्षा की दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना. बल के जवान जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल थे. उन्होंने कहा, कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी शोक व्यक्त किया और लिखा, सीडीएस बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. दुख की इस घड़ी में, मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
यह भी पढ़ें:नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत