दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Colonel CK Naidu Trophy: यूपी के समीर ने मणिपुर के खिलाफ ठोके 297 रन, पारी में लगाए 31 चौके और 17 छक्के - समीर रिजवी ने मणिपुर के खिलाफ मारे 297 रन

यूपी के कप्तान समीर रिजवी ने मणिपुर के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए 297 रन बनाए. पारी के दौरान उन्होंने 31 चौके और 17 छक्के लगाए. पारी में उन्होंने 191 गेंद खेली. उनका स्ट्राइक रेट 155.50 का रहा.

sameer rizvi
समीर रिजवी

By

Published : Feb 6, 2023, 8:05 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है. टूर्नामेंट में मणिपुर और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में यूपी टीम के कप्तान समीर रिजवी ने अकेले 297 रन की धमाकेदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोर ली है. यूपी ने मणिपुर के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 664 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया. दूसरी पारी में मणिपुर 4 रन बनाकर बिना किसी नुकसान के खेल रही है. इससे पहले मणिपुर ने पहली पारी में 69 रन बनाए.

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मणिपुर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरे मणिपुर की टीम पहली पारी में 44 ओवर 5 गेंद पर ही ढेर हो गई. टीम ने मात्र 69 रन बनाए. टीम की ओर से बाशिद ने 37 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी प्लेयर 9 से अधिक नहीं बना पाया. विकेटकीपर सुरेश सिंह ने 9 रन बनाए. यूपी के गेंदबाज कृतज्ञ सिंह और जीशान अंसारी ने 4-4 विकेट झटके. जबकि पूर्णांक त्यागी और समीर रिजवी ने एक-एक विकेट चटकाए.

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. पहले विकेट के लिए अभिषेक गोस्वामी और विशाल पांडे ने 116 रन की साझेदारी की. टीम की ओर अभिषेक गोस्वामी ने 98 गेंद में 70, विशाल पांडे ने 192 गेंद में 94, आदित्य शर्मा ने 66 गेंद में 34, शिवम सारस्वत ने 97 गेंद में 45 रन, सिद्धार्थ यादव ने 102 में 92 रन और कप्तान समीर रिजवी 191 गेंद में 297 रनों की धमाकेदार पारी खेली. पारी के दौरान समीर का स्ट्राइक रेट 155.50 का रहा. पारी में उन्होंने 31 चौके और 17 छक्के लगाए. इसके बाद यूपी ने अपनी पारी स्थगित कर दी. कृतज्ञा 15 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. मणिपुर की ओर से आनंद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

2018 में भी बनाया था रिकॉर्ड
मेरठ के रहने वाले समीर ने 2018 में मेरठ के भामाशाह पार्क में बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेट ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ एक ही दिन में 238 गेंदों में 34 चौके और 5 छक्कों की मदद से 280 रन ठोके थे. समीर की धुआंधार पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 489 रन बना चुकी थी. इससे पहले उत्तराखंड की पहली पारी 227 रन पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ेंःIran Fajr International Challenge: ईरान में चैंपियन बनने के बाद भारत की तान्या को पहनना पड़ा हिजाब, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details