दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Khelo India Winter Games: विंटर गेम्स से पहले मंत्री अनुराग ठाकुर ने बर्फ पर खेला क्रिकेट, लगाए चौके-छक्के - गुलमर्ग में अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट खेला

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच क्रिकेट खेला. उन्होंने चौके और छक्के भी लगाए. क्रिकेट खेलने वाला वीडियो उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर भी किया.

Anurag Thakur played cricket in Gulmarg
गुलमर्ग में अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट खेला

By

Published : Feb 9, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 10:48 PM IST

विंटर गेम्स से पहले मंत्री अनुराग ठाकुर ने बर्फ पर खेला क्रिकेट.

बारामूला:जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट खेला. गुलमर्ग में 10 फरवरी से खेलो इंडिया विंटर गेम्स शुरू होने जा रहे हैं जिसमें देश भर से हजारों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खेलो इंडिया विंटर गेम्स को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन गेम्स शुरू होने से पहले गुलमर्ग पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर में जमकर उत्साह देखा गया. उन्होंने बर्फबारी का आनंद उठाते हुए वहां मौजूद कुछ युवाओं के साथ क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने चौके-छक्के भी लगाए. उनके साथ बारामूला जिला प्रशासन के अधिकारी भी थे. वहीं, अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर भी किया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार से गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स होने जा रहे हैं. इस कारण खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गुलमर्ग में मौजूद हैं और शुक्रवार को खेलों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि खेलो इंडिया का इंतजार पूरा भारत करता है. इसमें यूथ, यूनिवर्सिटी और विंटर गेम्स का आयोजन होता है. यूथ खेल मध्य प्रदेश के 9 शहरों में चल रहा है. जबकि, कश्मीर में विंटर गेम्स का आयोजन हो रहा है. विंटर गेम्स में देशभर के 15सौ से अधिक खिलाड़ी 11 खेलों में भाग लेंगे.

वहीं, उत्तरी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में 9 फरवरी को ताजा बर्फबारी हुई. घाटी के कई अन्य इलाकों के साथ ही पर्यटन स्थल पहलगाम में भी मध्यम हिमपात जारी है. शेष घाटी में बारिश हुई. मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकारियों का कहना है कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में बुधवार रात से हिमपात शुरू हो गया. यहां शुक्रवार से खेलो इंडिया शीतकालीन खेल शुरू होने हैं. बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामूला, कुपवाड़ा के बाकी हिस्सों में गुरुवार सुबह बर्फबारी शुरू हुई.

ये भी पढ़ेंःHyderabad Formula E Race: ई-रेस के लिए हैदराबाद तैयार, केटीआर ने पोस्ट किया थीम सॉन्ग

Last Updated : Feb 9, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details