दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pakistan vs New Zealand 2nd ODI: नसीम शाह के थ्रो से चोटिल हुए अंपायर, गुस्से में की ये हरकत - अंपायर अलीमदार

पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह का तेजतर्रार थ्रो अंपायर (Aleem Dar Injury) के पैर में लगने से वह चोटिल हो गया. दर्द में कराहते हुए अंपायर ने अपना आपा खो दिया और उसके बाद उनका रिएक्शन अगल ही था. Umpire Aleem Dar video

Umpire Aleem Dar
फील्ड अंपायर अलीमदार

By

Published : Jan 12, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 7:00 AM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 11 जनवरी को कराची नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. इस मैच में फील्ड अंपायर अलीमदार (Umpire Aleem Dar) को जबरदस्त चोट लग गई. इसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है. Naseem Shah throw 2nd ODI

दूसरे वनडे की पारी के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम जूनियर से थ्रो हुई एक गेंद अंपायर अलीमदार के पैर में आकर लग गई. थ्रो काफी जोर से मारा गया था. जैसे अलीमदार को गेंद लगी तो वे मैदान पर ही दर्द से कराहने लगे. इससे उन्हें गुस्सा भी आ गया और उन्होंने अपने हाथ में पकड़ी हुई जर्सी को झटके से जमीन पर फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद बाबर आजम (Mohammad Babar Azam) ने वसीम जूनियर को इसके लिए नसीहत दे दी. मुस्कुराते हुए वसीम ने अंपायर के उसी पैर को फील्ड पर सबके सामने सहलाया, जिस पैर में अलीमदार को गेंद से चोट लगी थी. इसके बाद डॉक्टर ने आकर उनके पैर पर स्प्रे भी लगाया. Pakistan vs New Zealand 2nd ODI

तेजतर्रार पाकिस्तानी गेंदबाज
दूसरे वनडे सीरीज में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवरों में ही 261 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसमें ड्वेन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 92 गेंदों में 101 रन बनाए. उनकी इस पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा. पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा नसीम शाह ने 3 विकेट झटके. वहीं, हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 1-1 विकेट चटकाया. पाकिस्तान ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल की थी. लेकिन, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड पाकिस्तान को पछाड़कर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग स्टैंडिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया.

पढ़ें-ICC World Cup Super League Points Table 2023: भारत को पछाड़कर न्यूजीलैंड बना नंबर 1

Last Updated : Jan 13, 2023, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details