नई दिल्ली : टी-20 विश्व कप अगले साल 2024 में खेला जाएगा. उसके लिए सभी टीमें अभी से प्लान तैयार करने लगी हैं. और इसके लिए क्वालिफायर मैच चल रहे हैं, लेकिन टी-20 विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे क्वालिफाइ नहीं कर पाया है. जिम्बाब्वे अब वेस्टइंडीज और यूएस में होने वाली इस बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगा. वहीं, क्वालीफायर चरण के आखिरी दौर के मैचों में रवांडा को हराने के बाद युगांडा 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाइ कर गया है.
जिंबाब्वे की टीम अपने घर पर आयोजित क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 2019 और 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए जगह बनाने में असफल रही. इसके अलावा, वे 2021 टी20 विश्व कप में भाग नहीं ले सके, क्योंकि उस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को सरकारी हस्तक्षेप के कारण ICC द्वारा निलंबित कर दिया गया था. जबकि वे 2022 T20 में पहले दौर से ही बाहर हो गए थे. 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने से जिम्बाब्वे ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का मौका भी खो दिया.