दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India Vs West Indies : वेस्टइंडीज पहुंचे तिलक वर्मा, T20I सीरीज में मचाएंगे धमाल - वेस्टइंडीज पहुंचे तिलक वर्मा

Tilak Verma Reached West Indies For T20I : भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है. आज दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच शुरू होंगे. इसके लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं.

Tilak Verma
तिलक वर्मा

By

Published : Jul 27, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 1:16 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. आज 27 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अगस्त से होगी. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी बीच तिलक वर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इंटरनेट पर तिलक वर्मा की एक तस्वीर खूब ट्रेंड कर रही है. इस फोटो में तिलक वर्मा प्लेन के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. तिलक वर्मा 3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं. इस फोटो में तिलक थम्स-अप करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके एक हाथ में टैबलेट दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनकर जाने की खुशी तिलक के चेहरे पर साफ झलक रही है.

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक को खेलने का मौका मिलेगा तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करना चाहेंगे. ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेला और टीम इंडिया के सिलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. IPL में तिलक ने 11 मैचों की 11 पारियों में 343 रन स्कोर किए थे. इसमें तिलक का एक अर्धशतक भी शामिल है. तिलक के प्रशंसक भी उन्हें अब टीम इंडिया के लिए मैदान पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं. इसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jul 27, 2023, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details