दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Team India आज खेलेगी अपना 200वां टी20 मैच, जानिए भारत के कुछ शानदार रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया आज 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 खेलने मैदान पर उतरेगी, जो उसका 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा.

Team India 200th T20 match
टीम इंडिया का 200वां टी20 मैच

By

Published : Aug 3, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज रात 8 बजे से 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक मैच है क्योंकि टीम इंडिया आज अपना 200वां टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में अब तक का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और वह सबसे सफल टीमों में से एक है. टीम इंडिया ने अब तक 199 टी20 मैच खेले हैं और उसका जीत प्रतिशत 66.48 का है. भारत एक बार टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर चुका है. इस खबर में हम आपको भारत के टी20 के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

  • टी20 में भारत का रिकॉर्ड
    भारत ने अभी तक 199 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 127 में उसे जीत मिली है वहीं 63 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टी20 में भारत का जीत प्रतिशत 66.48 का है, जो बेहद ही शानदार हैं. इस दौरान भारत के श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 29 टी20 मैच खेले है और इंग्लैंड के खिलाफ उसे जीत प्रतिशत सबसे कम है.
  • 200 टी20 मैच खेलने वाली दूसरी टीम
    भारत ने अभी तक 199 टी20 मैच खेले हैं और आज वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला टी20 मैच उसका 200वां टी20 मैच होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया 200 टी20 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. पाकिस्तान 223 टी20 मैच के साथ सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाली टीम है.
  • विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
    टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट ने 115 मैचों की 107 पारियों में 53 के औसत से 4008 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं.
  • युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
    टी20 में भारत की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम हैं. चहल ने 75 मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी 87 टी20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं.
  • रोहित शर्मा ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
    कप्तान रोहित शर्मा में भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 118 रन हैं. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 में 3 शतक जमाए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details