हैदराबाद: बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए गत-विजेता सिडनी सिक्सर्स ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट के साथ करार किया है. ब्राथवेट इससे पहले भी सिडनी सिक्सर्स के लिए 2017-18 में चार मैच खेल चुके हैं.
कार्लोस ब्राथवेट के जुड़ जाने से सिडनी सिक्सर्स की टीम और ज्यादा मजबूत हो गई है. अब टीम के पास निचले क्रम के लिए टॉम करन और डैन क्रिस्चियन के साथ-साथ ब्राथवेट भी मौजूद है.
बताते चलें कि, हाल में ही टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस को भी अपने साथ जोड़ा था और टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर ये हैं कि विंस और ब्राथवेट पूरे सत्र के लिए सिडनी सिक्सर्स का साथ जुड़े रहेंगे.
इस भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर जेसन गिलेस्पी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा 'सुपरस्टार' बन करियर खत्म करेंगे
32 वर्षीय ब्राथवेट ने अभी तक कुल 174 टी-20 मैच खेले हैं और 136.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 1614 रन बनाने में सफल हुए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 154 विकेट भी दर्ज है. 2017-18 के दौरान जब उन्होंने सिक्सर्स के लिए खेले चार मुकाबलों खेले थे, तब गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट हासिल किए थे.
टीम से जुड़ने के बाद ब्राथवेट ने कहा, ''सिडनी के साथ मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हुई है. एससीजी के मैदान पर मैंने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था और बीबीएल में भी सिक्सर्स से जुड़ी कुछ यादें हैं.''
बीबीएल-10 की शुरूआत 10, दिसंबर से होगी और सत्र का पहला मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा. सिडनी सिक्सर्स दो बार बिग बैश लीग का खिताब जीतने में सफल हुई है और दो बार टीम रनर-अप भी रही है.