हैदराबाद: पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो चुके हैं. शनिवार को टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसे कराची किंग्स ने एक बेहद ही रोमांचक अंदाज के साथ सुपर ओवर में जीतकर अपने नाम किया.
मुल्तान सुल्तांस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर बनाया था. टीम के लिए रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा (40) रन बनाए, जबकि सोहेल तनवीर के बल्ले से (25) रनों का योगदान देखने को मिला. कराची के लिए अरशद इकबाल के खाते में दो विकेट आई.
कराची किंग्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम को भी जीत का फेवरेट माना जा रहा था. अंतिम ओवर की छह गेंदों पर टीम को जीतने के लिए सात रन बनाने थे लेकिन टीम 141/8 का स्कोर ही बना सकी है और मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. टीम के लिए बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए (65) रन बनाए.