नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अहमदाबाद पहुंचते अपने कदमों पर काबू नहीं कर पाते हैं और उनका बल्ला कमाल कर देता है. आखिर सूर्यकुमार का अहमदाबाद से क्या रिश्ता है. आज 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड की बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाना है. इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि वे अहमदाबाद में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. बीसीसीआई से यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
भारत और न्यूजीलैंड की दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी. इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें पूरा जोर आजमाएंगी. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के उप कप्तान हैं. बीसीसीआई ने सूर्या का जो वीडियो शेयर किया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सूर्या में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. इस स्टेडियम में फैंस मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं और तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं. वहीं, लोगों से भरे इस स्टेडियम में क्रिकेट खेलने अलग ही आनंद आता है.