कोलंबो:श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के छह सप्ताह के दौरे का सकारात्मक असर हो सकता है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को कहा कि तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, पांच एकदिवसीय और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के टिकटों से होने वाली आय को जनकल्याणकारी कार्यों के लिए दान किया जाएगा.
एसएलसी सचिव मोहन डी सिल्वा ने कोलंबो में संवाददाताओं से कहा, ये हमारे लोगों के लिए कठिन समय है. हम वास्तव में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आभारी हैं कि एक राष्ट्र के रूप में कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद वे इस सीरीज का समर्थन कर रहे हैं. श्रीलंका साल 1948 में स्वतंत्र होने के बाद सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. सीरीज का आगाज मंगलवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी-20 मैच से होगा. कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद पहली बार स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक दर्शकों के आने की मंजूरी होगी.
यह भी पढ़ें:IND vs SA: T-20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, IPL में मचाया था कोहराम