कोलंबो:श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बुधवार को कहा कि तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल भारत दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 2009 में नागपुर वनडे में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले लकमल ने 68 मैचों में 168 टेस्ट विकेट, 86 वनडे मैचों में 109 विकेट और 11 टी20 में आठ विकेट लिए हैं.
लकमल ने कहा, "मुझे ये आश्चर्यजनक अवसर देने और अपनी मातृभूमि के सम्मान को वापस लाने के लिए मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं श्रीलंका क्रिकेट का ऋणी हूं, क्योंकि बोर्ड से जुड़कर पूर्ण खुशी हुई, जिसने मेरे पेशेवर जीवन को आकार दिया और मेरे व्यक्तिगत विकास को भी समृद्ध किया."
लकमल ने कहा, "मेरे पास अपने सभी खिलाड़ियों, कोचों, टीम प्रबंधकों, सहयोगी स्टाफ, प्रशासनिक कर्मचारियों और अन्य सभी सहायक कर्मचारियों के लिए अत्यंत सम्मान के अलावा कुछ नहीं है."
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा 'लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्डस 2022' के लिए नामांकित