दिल्ली

delhi

साउदी को पहले टेस्ट के अंतिम दिन भी न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद

By

Published : Jun 6, 2021, 3:51 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा, "दिन की पहली गेंद पर ही जो रूट (इंग्लैंड के कप्तान) का विकेट हासिल करना, हम शायद इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. शुरू में ही विकेट लेना एक शानदार शुरूआत हो सकती है. लेकिन हम जानते हैं कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जोकि कभी भी वापसी कर सकती है."

Southee optimistic about New Zealand's chances on final day
Southee optimistic about New Zealand's chances on final day

लंदन:न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि उनकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ यहां लॉडर्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन रविवार को भी जीत की उम्मीद लग रही है.

मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 43 रन देकर छह विकेट लिए और उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 275 रन पर ऑलआउट कर दिया.

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाए हैं और उसे अब तक 165 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. कीवी टीम ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर बनाया था.

साउदी ने कहा, "दिन की पहली गेंद पर ही जो रूट (इंग्लैंड के कप्तान) का विकेट हासिल करना, हम शायद इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. शुरू में ही विकेट लेना एक शानदार शुरूआत हो सकती है. लेकिन हम जानते हैं कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जोकि कभी भी वापसी कर सकती है."

उन्होंने कहा, "बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं होने से हमें फायदा नहीं मिला. लेकिन आखिरी दिन 98 ओवर का खेल होगा और ऐसे में कोई भी परिणाम संभव है. कोई नहीं जानता कि क्या होगा लेकिन हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम जीत की कोशिश कर सकते हैं. आप अपने देश को जीत दिलाने के लिए टेस्ट मैच खेलते हो और लॉर्डस पर जीत विशेष होगी, इसलिए हमें पांचवें दिन के लिए खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details