नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम को 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करनी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10-14 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के 3 टी20 मैचों की सारीज खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी होने वाली है. शुभमन गिल को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सारीज से आराम दिया गया था.
अब गिल के टीम में वापसी करते ही ये सवाल उठ रहा है कि टीम में ओपनिंग कौन करेगा. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. अब गिल के वापस आने के बाद कौन पारी की शुरुआत करता है और कौन बाहर बैठता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
गिल की साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी वापसी
अब गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर मैदान पर बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने 2023 में भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने साल 2023 में 11 टी20 मैच खेले और उन्होंने 11 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 304 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126* रहा है. अब गिल के पास मौका होगा कि वो दक्षिण अफ्रीका में जाकर अपने आंकड़ों को और बेहतर कर सकें.