दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी कर रहे संजू सैमसन, मौके को भुनाने की कोशिश

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वन डे व टी-20 मैचों की सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी चुना गया है. इस मौके को भुनाने के लिए वह नेट पर पसीना बहा रहे हैं...

Sanju Samson preparing for West Indies tour
वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी कर रहे संजू सैमसन

By

Published : Jul 14, 2023, 4:50 PM IST

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वेस्टइंडीज दौरे में एकदिवसीय मैचों के साथ-साथ टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए ईशान किशन के साथ संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है. ईशान किशन टेस्ट टीम में शामिल होने के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच गए हैं, जबकि संजू दौरे पर जाने के पहले अपनी तैयारियों पर जोर दे रहे हैं, ताकि मौका मिलने पर वह खुद को साबित कर सकें.

फिलहाल संजू सैमसन नेट प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. उनकी प्रैक्टिस की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि प्लेयिंग इलेवन में मौका मिलने इस मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि उसी प्रदर्शन पर एशिया कप 2023 और आईसीसी विश्वकप 2023 में खेलने का मौका मिलेगा. संजू की कोशिश कीपिंग के साथ-साथ बैटिंग में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की होगी, क्योंकि ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच विकेटकीपर के रूप में खेलने के लिए होड़ लगी रहेगी. दोनों में से जो बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाएगा, वह सभी मैचों में खेलने का मौका पाएगा.

आपको बता दें कि संजू सैमसन भारत की टीम के लिए 11 एकदिवसीय मैच और कुल 17 T20 मैच खेल चुके हैं. संजू सैमसन ने 11 एकदिवसीय मैचों में 330 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वन डे में उनका बैटिंग एवरेज 66 रनों का है. जबकि 17 टी20 मैचों की 16 पारियों में केवल 301 रन बना सके हैं, जिसमें केवल 1 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज केवल 20.06 का ही है. हालांकि दोनों फारमेट में उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर ही रहता है.

वेस्टइंडीज दौरे की टीम

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details