दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Border Gawaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gawaskar Trophy) का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा. भारत की टीम नागपुर पहुंच चुकी है और नेट प्रैक्टिस कर रही है.

sachin tendulkar rahul dravid vvs lakxman cheteshwar pujara hit most run against australia in test
Border Gawaskar Trophy

By

Published : Feb 4, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 2:15 PM IST

नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16वीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. ट्रॉफी को जीतने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कंगारू कप्तान पैच कमिंस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है जबिक भारत ने 30 मुकाबले जीते हैं.

दोनों के बीच खेले गए 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मैच टाई हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत (IND vs AUS) के 5 खिलाड़ी सफल रहे हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. उनके बाद वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने 28 मैचों में 2434 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टेस्ट मैचों में दीवार कहा जाता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 2143 रन जड़े हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों में 1893 रन बनाए हैं. इनके अलावा वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में 1738 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक हैं. सहवाग ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया है.

इसे भी पढ़ें- Border Gavskar Trophy : रोहित शर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, नहीं चले तो...

यहां होंगे टेस्ट मैच
पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Last Updated : Feb 4, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details