दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने किया हैदराबाद की कंपनी में निवेश, टाटा-महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियां हैं पार्टनर - आजाद कंपनी

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद की 'आजाद इंजीनियरिंग' कंपनी में निवेश किया है. कंपनी स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा, तेल और गैस और एसपीएस उद्योगों में वैश्विक ओईएम के लिए एक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है.

Azad Company
आजाद कंपनी

By

Published : May 15, 2023, 3:43 PM IST

हैदराबाद:इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान के अग्रणी प्रदाता 'आजाद इंजीनियरिंग' ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में निवेश किया है. हैदराबाद स्थित 'आजाद इंजीनियरिंग' स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा, तेल और गैस और एसपीएस उद्योगों में वैश्विक ओईएम के लिए एक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है. कंपनी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का यह रणनीतिक निवेश 'आजाद इंजीनियरिंग' को मेक इन इंडिया और भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल में योगदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की अनुमति देता है.

'आजाद इंजीनियरिंग' के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा कि वे सचिन तेंदुलकर को एक निवेशक के रूप में पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अत्यधिक जटिल विनिर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध एक कंपनी के रूप में 'आजाद' हमारी पुष्टि पर ध्यान केंद्रित करेगा और भारत के लिए अधिक विकास और नवाचार के अवसर पैदा करेगा. पिछले एक दशक में 'आजाद इंजीनियरिंग' ने अत्याधुनिक सुविधाओं, प्रोसेस इंजीनियरिंग महारत, अद्वितीय आपूर्ति सीरीज दक्षता और बुनियादी ढांचे के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है जो अपने ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए उद्योग मानकों पर खरा उतरता है. कंपनी बोइंग, जीई, मित्सुबिशी, सीमेंस एनर्जी, हनीवेल, ईटन, जीई एयरोस्पेस, बेकर ह्यूजेस जैसे मार्की वैश्विक ग्राहकों और एचएएल, गोदरेज, टाटा, महिंद्रा एयरोस्पेस जैसे घरेलू दिग्गजों के साथ काम करती है.

सचिन के नाम से फर्जी विज्ञापन पर मामला दर्ज
गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर की अनुमति के बिना उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल चिकित्सा उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने पश्चिमी सेक्टर साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत में एक दवा कंपनी के ऑनलाइन विज्ञापन दिखाए गए. विज्ञापन में दावा किया गया था कि सचिन ने उनके उत्पाद का प्रचार किया था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःVirat Kohli and Yashasvi Jaiswal : जीरो पर आउट होने के बाद कोहली से बैटिंग टिप्स लेते दिखे यशस्वी जायसवाल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details