'क्रिकेट के भगवान' भी डीपफेक वीडियो का हुए शिकार, गेमिंग ऐप का प्रचार करते वीडियो पर जताई चिंता - सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने तकनीक के गलत इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की है. आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बाद अब तेंदुलकर का गेमिंग का प्रचार करते हुए फेक वीडियो वायरल है. मामला सामने आने के बाद आईटी मंत्री ने नियम सख्त करने के संकेत दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली : भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके डीपफेक टेक्नोलोजी पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि टेक्नोलोजी का इस प्रकार दुरुपयोग गलत है. दरअसल सोशल मीडिया पर तेंदुलकर का गेमिंग का प्रचार करता हुआ वीडियो वायरल है. उस वीडियो को तेंदुलकर ने शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो नकली है. उसमें उन्होंने डीपफेक वीडियो को लेकर चिंता जताई है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की गेम का प्रचार करते हुए दिखाया गया है जिस एप्लीकेशन से लोग पैसे कमा सकते हैं. इसमें दिखाया गया है कि तेंदुलकर उसका प्रचार कर रहे हैं. सचिन ने इसके बारे में लोगों का आगाह करते हुए 'एक्स' पर लिखा कि यह वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें'. उन्होंने उसके साथ वही वीडियो भी साझा किया है.
पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज और खेल रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर और महाराष्ट्र साइबर क्राइम को भी टैग किया. यह पहली बार नहीं है कि तेंदुलकर ने इस तरह की घटना की शिकायत की है.
अपने खेल करियर में, तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए. उनके नाम 51 टेस्ट शतक और 68 अर्धशतक भी हैं. मुंबईकर ने 463 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले जिनमें उन्होंने 18,436 रन बनाए. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. तेंदुलकर ने एक टी20 मैच भी खेला जिसमें वह 10 रन बनाने में सफल रहे और 78 इंडियन प्रीमियर लीग मैच खेले जिसमें उन्होंने 2,334 रन बनाए हैं.
आईटी मंत्री ने दिए सख्त नियमों को अधिसूचित करने के संकेत :महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक 'डीपफेक' वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डीपफेक को उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा एवं विश्वास के लिए खतरा बताते हुए सोमवार को कहा कि सरकार जल्द ही सोशल मीडिया मंचों के अनुपालन के लिए सख्त नियमों को अधिसूचित करेगी.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने इस डीपफेक वीडियो को चिह्नित करने के लिए सचिन को धन्यवाद देते हुए अपनी पोस्ट में कहा, 'कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिये डीपफेक और गलत सूचना का प्रसार भारतीय उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और विश्वास के लिए खतरा है. यह कानूनी उल्लंघन को दर्शाता है जिसे मंचों को रोकना और हटाना होगा.' चंद्रशेखर ने कहा कि आईटी मंत्रालय की तरफ से हाल में सोशल मीडिया मंचों के लिए जारी सलाह में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की जरूरत है.