नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले 2 वनडे मैचों में आराम के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. राजकोट में खेल जा रहे इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया से मिले 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की रोहित के बाद विराट कोहली ने भी धमाल मचाया.
रोहित बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस मैच में रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हिटमैन ने इस पारी के दैरान 5 चौके और 6 छक्कों भी लगाए. ये रोहित शर्मा के करियर का 52वां अर्धशतक है. इस 81 रनों की पारी के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 मैचों में 3077 रन बनाए हैं तो वहीं, रोहित शर्मा ने 43 वनडे मैचों में 2332 रन बनाए हैं.