दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने चौके-छ्क्के ठोक किया कमाल, ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर मचा दिया धमाल - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेल धमाल मचा दिया है. इन पारियों के साथ इन दोनों ने बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले 2 वनडे मैचों में आराम के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. राजकोट में खेल जा रहे इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया से मिले 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की रोहित के बाद विराट कोहली ने भी धमाल मचाया.

रोहित बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस मैच में रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हिटमैन ने इस पारी के दैरान 5 चौके और 6 छक्कों भी लगाए. ये रोहित शर्मा के करियर का 52वां अर्धशतक है. इस 81 रनों की पारी के साथ रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 70 मैचों में 3077 रन बनाए हैं तो वहीं, रोहित शर्मा ने 43 वनडे मैचों में 2332 रन बनाए हैं.

विराट कोहली ने लगाई 66वां अर्धशतक
भारत के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने आते ही अपने आक्रमक तेवर जाहिर कर दिए. कोहली ने 61 गेंदों में 56 रनों की पारी खेल अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक पूरा किया. विराट ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 1 छ्क्के लगाया. इस पारी के साथ ही विराट एक अलग क्बल में शामिल हो गए हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 113 बार 50 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाए हैं. उनसे ज्यादा बार ये कारनाम सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा कर चके हैं. अब कोहली ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन ने वनडे में 145 बार तो वहीं संगकारा ने 118 बार 50 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 34 ओवर में 212 रन बना लिए हैं. इस समय श्रेयस अय्यर 33 रन और केएल राहुल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी, झटके ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details