नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की देवधर ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी है. रिंकू के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में खूब रन निकल रहे हैं और वो अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. सोमवार को सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए रिंकू ने ईस्ट जोन के खिलाफ दवाब के बीच अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रिंकू का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि सितम्बर में चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
एशियाई खेल में निभायेंगे अहम भूमिका
बाएं हाथ के धाकड़ युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के ऊपर 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में भारत को गोल्ड गेडल दिलाने की जिम्मेदारी होगी. भारत को चैंपियन बनाने में इस फिनिशर की भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि रिंकू एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह खेलते हैं और कई बार उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मैच जितवाए हैं. वो परिस्थितियों के अनुसार अपना स्वाभाविक खेल खेलते हैं, उनको अच्छे से पता होता है कि कब टिककर बल्लेबाजी करनी है और कब तेजी से रन बटोरने हैं.