दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पोंटिंग ने हार के लिए Power Play में खराब बल्लेबाजी को दोष दिया - पावरप्ले

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार का दोष पावर प्ले में हुई खराब बल्लेबाजी को दिया है.

Ricky Ponting  Ricky Ponting blames  poor batting  powerplay  Ricky Ponting loss  दिल्ली कैपिटल्स  कोच रिकी पोंटिंग  कोलकाता नाइट राइडर्स  पावरप्ले  बल्लेबाजी
Ricky Ponting blames

By

Published : Oct 14, 2021, 2:17 PM IST

शारजाह:दिल्ली कैपिटल्स ने जहां पहले छह ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाए. वहीं केकेआर की टीम ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए. दिल्ली ने कोलकाता को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे केकेआर ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई.

पोंटिंन ने मार्कस स्टोयनिस को ऊपरी क्रम में भेजने के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, हमने इस बारे में काफी सोचा कि स्टोयनिस का हमारे लिए बल्लेबाजी क्रम कहां होगा. मेरा मतलब है, जैसा कि हम सभी जानते हैं, वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लगभग तीन सप्ताह तक बाहर रहे.

यह भी पढ़ें:IPL: एक तो बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए, ऊपर से डांट भी पड़ गई

पोंटिंग ने कहा, इसलिए उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला था. हम उन्हें इस मैच के लिए टीम में वापस लाना चाहते थे, क्योंकि हम जानते थे कि वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेथ पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:T-20 World Cup: Team India की नई जर्सी के रंग में रंगा नजर आया 'Burj Khalifa'

उन्होंने कहा, हम इस मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और पावर प्ले में ज्यादा रन नहीं बनाए. अपनी बल्लेबाजी के मध्य में हमने लगातार विकेट गवाएं. अगर अंत में शेमरॉन हेत्मायेर और श्रेयस अय्यर नहीं होते हम 130 के आसपास होते. हमने जिस तरह अंत किया, उससे निराशा हुई. कोच ने साथ ही कप्तान ऋषभ पंत के एनरिच नॉत्र्जे को पहले 10 ओवर में सिर्फ एक ओवर कराने के फैसले का बचाव किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details