मुंबई : गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ने अपने पिछले 1-1 मुकाबले में जीत दर्ज की है. गुजरात जायंट्स और रॉयल दोनों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में खास नहीं रहा है. स्नेह राणा की टीम छह में से केवल दो मैच में जीत हासिल कर सकी है. जायंट्स को तीन मैचों में हार मिली है. वहीं रॉयल ने छह मुकाबले में से एक में ही जीत हासिल की है.
आरसीबी ने 15 मार्च को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ डब्ल्यूपीएल में पहली जीत दर्ज की थी. यूपी ने 19.3 ओवर में 135 रन बनाए थे. इस टारगेट को रॉयल ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर पूरा कर लिया था. कनिका आहूजा ने जायंट्स के खिलाफ 46 रनों की बड़ी पारी खेली थी. आहूजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. कनिका के अलावा ऋचा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी. स्मृति इस मुकाबले में जीरो पर आउट हुईं थी.
एलिसी पेरी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. पेरी ने चार ओवर में तीन विकेट लिये थे और 16 रन दिये थे. सोफी डिवाइन, शोभना आशा ने दो-दो और मेगन शट्ट, श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट चटकाया था. यूपी की तरफ से खेलते हुए ग्रेस हैरिस ने बल्ले और बॉल से बेहतरीन खेल दिखाया था. ग्रेस ने एक विकेट झटका था और 46 रन जड़े थे.