दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2023 : विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने आरसीबी की दिलाई पहली जीत

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आक्रमण पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महिला प्रीमियर लीग में पहली जीत दिलाने वाली आरसीबी की प्लेयर कणिका आहूजा ने कहा है कि विराट कोहली के संदेश ने उनमें जोश से भर दिया था.

virat kohli and kanika ahuja
विराट कोहली और कनिका आहूजा

By

Published : Mar 16, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. आरसीबी के लिए मैच वीनिंग पारी खेलने वाली आरसीबी की प्रतिभाशाली ऑलराउंडर कणिका आहूजा ने कहा है कि भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत ने उनका हौसला बढ़ाया जिससे उन्होंने 46 रन की आक्रामक पारी खेल कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में पहली जीत दिलायी.

आरसीबी की टीम ने 18 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन का लक्ष्य हासिल कर लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया. पंजाब की 20 साल की कणिका ने 30 गेंद में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद कहा, 'विराट सर ने हमसे कहा कि यहां दबाव की कोई बात नहीं है, यह खुशी की बात है'. बता दें कि कोहली बुधवार को भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए और इसके बजाय यहां मुंबई में डब्ल्यूपीएल में प्रतिस्पर्धा कर रही आरसीबी महिला टीम से मिले.

पहली बार संवाददाता सम्मेलन में पहुंची कणिका ने कहा, 'उन्होंने (कोहली) हमसे कहा कि मैदान में उतरने के बाद खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमें यहां खेलने का मौका मिल रहा है, सभी को इस तरह का अवसर नहीं मिलता है'. कणिका ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव की तरह मैदान के हर कोने में शॉट खेलने का महारत हासिल करना चाहती हैं.

मैन ऑफ द मैच कणिका ने 46 रन बनाने के अलावा हिथर नाइट (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 और रिचा घोष (नाबाद 31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में एक बात थी कि चाहे कुछ भी हो, हमें जीतना ही है। लक्ष्य बड़ा नहीं था इसलिए हम समय लेकर परिस्थितियों के अनुसार खेल सकते थे। हमने कमजोर गेंदों का फायदा उठाने का इंतजार किया'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details