नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के बीच अनबन से कौन वाकिफ नहीं है. साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप से ही दोनों के बीच अनबन चलती आ रही है. उस वर्ल्ड कप के दौरान जब मांजरेकर ने जडेजा की आलोचना करते हुए 'पिट्स एंड पीस' क्रिकेटर कह दिया था. उनके इस बयान के बाद जडेजा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर खूब बयानबाजी भी देखने को मिली, लेकिन हाल के कुछ दिनों में जडेजा और मांजरेकर के बीच रिश्तों में सुधार आया है.
वहीं, गुरुवार को रवींद्र जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संजय मांजरेकर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'मैं अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं.' यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों ने एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया है लेकिन अब माना जा रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हो गई है. मांजरेकर इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कमेंट्री कर रहे हैं.
जडेजा के इस ट्वीट पर संजय मांजरेकर ने भी जवाब दिया है. मांजरेकर ने हस्ते हुए लिखा, '...और आपका यह खास आपको फिर से क्रिकेट के मैदान पर जल्दी देखना चाहता है.' इससे पहले एशिया कप में जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मांजरेकर और रवींद्र जडेजा के बीच बात हुई थी, जो काफी दिलचस्प थी. मांजरेकर ने बात करने से पहले जडेजा से इजाजत मांगते हुए कहा था कि क्या आप मुझसे बात करने में कंफरटेबल हैं जड्डू. इस पर जडेजा ने हामी भरी थी और दोनों के बीच फिर बात हुई थी.
रविंद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान ही घुटने में चोट लगी थी. उन्होंने हाल ही में अपने घुटने का ऑपरेशन भी कराया है. घुटने में इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व से भी बाहर हो गए हैं. बता दें कि संजय मांजरेकर अपनी तिखी टिप्पणी और आलोचनाओं के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई मौकों पर सोशल मीडिया और कमेंट्री के दौरान खुले तौर पर खिलाड़ियों की आलोचना की है.
यह भी पढ़ें:Road Safety World Series : ओझा और इरफान ने इंडिया लीजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया