दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 के पहले 2 मैच नहीं खेलेंगे KL राहुल, टीम के साथ नहीं जाएंगे श्रीलंका - एशिया कप 2023

Rahul Dravid on KL Rahul Fitness and Health Update in NCA Alur : कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि KL राहुल की रिकवरी काफी अच्छी हो रही है, लेकिन कुछ दिन और इंतजार करके उनका फिटनेस टेस्ट होगा और उसके बाद टीम के साथ जुड़ेंगे..

Rahul Dravid on KL Rahul Fitness and Health Update in NCA Alur
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ व केएल राहुल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:32 PM IST

नई दिल्ली :एशिया कप 2023 के मिशन पर जुटी टीम इंडिया के लिए पहली पसंद कहे जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि भी कर दी है.

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि राहुल की रिकवरी काफी अच्छी है, लेकिन केएल राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ ग्रुप-स्टेज के मुकाबलों के फिट नहीं होंगे. ये दोनों मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे.

हेड कोच द्रविड़ ने कहा-
"केएल ने हमारे साथ यहां एक अच्छा सप्ताह बिताया है. अच्छी तरह से प्रशिक्षण लिया है और बहुत सी चीजें की हैं. वह उस रास्ते पर वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है, जिसे हम लेना चाहते हैं. लेकिन वह यात्रा के कैंडी के लीग चरण के मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेगा...जब हम यात्रा करने जा रहे हैं तो वह एनसीए में अगले कुछ दिनों तक रहेगा, जहां पर उसकी देखभाल की जाएगी. इसके बाद हम लोग 4 सितंबर को फिर से उसका मूल्यांकन करेंगे और वहां से इनको टीम में लिया जा सकता है...लेकिन संकेत अच्छे दिख रहे हैं और वह वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है.."

हालांकि जब एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा की गई, तो राहुल को केवल सशर्त रूप से फिट माना गया था, जबकि वह आईपीएल 2023 के दौरान लगी जांघ की चोट से पूरी तरह से उबर चुके थे. इसके लिए एनसीए में वह पुनर्वास कर रहे हैं. सेलेक्शन के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पिछले सप्ताह टीम की घोषणा के दौरान उनकी रिकवरी की बात बतायी थी.

बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम राहुल के बल्लेबाजी कार्यभार से खुश थी, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग की निगरानी कर रही थी, समझा जाता है कि पिछले सप्ताह एनसीए द्वारा आयोजित एक अभ्यास मैच के बाद उन्होंने दर्द की शिकायत की थी. उसी के कारण उनको थोड़ा और इंतजार कराया जा रहा है.

Asia Cup 2023 के लिए टीम

भारत के पास टीम में विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में ईशान किशन हैं, जबकि संजू सैमसन को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ रखा गया है.

संबंधित खबरें..

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details