हैदराबाद:आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को तीन विकेट से हराकर पॉइंट टेबल के समीकरण को बदल दिया है.
बता दें कि पॉइंट टेबल में इस मैच के बाद भी राजस्थान रॉयल्स का पहले स्थान पर राज जारी है. अपने पहले मैच में बड़ी जीत से राजस्थान रॉयल्स की टीम 3.050 की बेहतरीन नेट रनरेट के साथ मौजूद है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 0.914 की रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम बनी हुई है. पंजाब किंग्स की नेट रनरेट 0.697 है. अब केकेआर 5वें स्थान पर खिसक गई है, तो वहीं चौथा स्थान गुजरात टाइटंस ने हासिल कर लिया है. गुजरात टाइटंस की 0.286 की रनरेट और केकेआर की रनरेट 0.093 की है.