दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Birmingham Test: पंत और जडेजा के नाम रहा मैच का पहला दिन - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने उम्दा बल्लेबाजी करके टीम को संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की बड़ी साझेदारी की. पंत ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. वे बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक ठोका. रवींद्र जडेजा 163 गेंद पर 83 रन बनाकर खेल रहे हैं.

cricket  India vs England  5th Test Match  Pant and Jadeja  Birmingham Test  first day  sports news in hindi  भारत और इंग्लैंड  5वें टेस्ट का पहला दिन  टीम इंडिया  ऋषभ पंत  रवींद्र जडेजा
Pant and Jadeja

By

Published : Jul 2, 2022, 6:51 AM IST

बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. पहले दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं. सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए. उन्होंने 146 रन की शानदार पारी खेली. रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद हैं. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक ठोका. दोनों ने छठे विकेट के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी की. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 3 और मैथ्यू पॉट्स ने 2 विकेट लिए.

मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लिश गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 17 और चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए. इसके बाद 23 साल के युवा तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने हनुमा विहारी और विराट कोहली के विकेट लेकर भारतीय टीम को करारा झटका दिया. विहारी ने 20 और कोहली ने 11 रन बनाए. 5वें नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने 11 गेंद पर 15 रन बनाए और 3 चौके जड़े. लेकिन वे भी अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके. वे एंडरसन का तीसरा शिकार हुए.

222 रन की बड़ी साझेदारी
98 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया जल्द सिमट जाएगी, लेकिन 24 साल के ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने उम्दा बल्लेबाजी करके टीम को संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन की बड़ी साझेदारी की. पंत ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. वे बतौर भारतीय विकेटकीपर टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. पंत 111 गेंद पर 146 रन बनाकर ऑफ स्पिनर जो रूट का शिकार हुए. उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 100 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए.

यह भी पढ़ें:IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

हालांकि शार्दुल ठाकुर बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 12 गेंद पर एक रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए. रवींद्र जडेजा 163 गेंद पर 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 चौके लगाए हैं. वहीं मोहम्मद शमी भी 11 गेंद पर 0 रन बनाकर डटे हुए हैं. टीम इंडिया ने अब तक 4.63 के रनरेट से रन बनाए है. इससे पता चलता है कि टीम ने किस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में उसे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details