दिल्ली

delhi

कड़ी सुरक्षा के बीच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला की तैयारी

By

Published : Sep 14, 2021, 1:13 PM IST

लाहौर में 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं.

New zealand tour to pakistan: NZ starts practicing under the light of tight security
New zealand tour to pakistan: NZ starts practicing under the light of tight security

रावलपिंडी: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने सोमवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया जहां वो पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेंगे.

यह 2003 से न्यूजीलैंड का पहला पाकिस्तान दौरा है.

लाहौर में 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं.

ये भी पढ़ें- PCB बॉस रमीज राजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में Ind vs Pak सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

दोनों देशों के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी.

सीमित ओवरों की दोनों श्रृंखलाओं के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

पाकिस्तान के कोच की भूमिका पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सकलेन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक निभाएंगे. मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के हाल में इस्तीफा देने के बाद इन दोनों को अंतरिम आधार पर कोच नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details