लाहौर : एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नजमुल हुसैन शान्तो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसे बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब लिटन दास उनकी जगह लेने के लिए लाहौर पहुंच गए हैं.
रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 104 रन की पारी के दौरान शान्तो हैमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझते नजर आए थे. अगले दिन, एक एमआरआई रिपोर्ट में मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई और शान्तो को विश्व कप 2023 के लिए सुरक्षित रखने के लिए मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी.
राष्ट्रीय टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा,"शान्तो ने बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में दर्द की शिकायत की थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके. हमने एमआरआई स्कैन कराया था, जिसमें मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई है. एहतियात के तौर पर, शान्तो टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और पुनर्वास शुरू करने और विश्व कप की तैयारी के लिए घर लौट आएंगे."