Narendra Modi Stadium Inside Photos : अहमदाबाद में 1 फरवरी होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम ने कमर कस ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 30 जनवरी को लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. अब टी20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतकर भारत इस सीरीज को अपने नाम करने की जंग लड़ेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह कांटे टक्कर जिस स्टेडियम में वह किसी 5 स्टार से कम नहीं है.
अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम में शुमार है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के अंदर स्थित है. यह स्टेडियम लग्जरी सुविधाओं से लैस है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. इसके अंदर हर सुख सुविधा मौजूद है. इसके अंदर खिलाड़ियों के लिए जिम की भी व्यवस्था की गई है, ताकि प्लेयर खुद फिट रखने से ना चूक पाएं. इसके अलावा खिलाड़ियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम में एक शानदार थिएटर भी बनाया गया. यहां प्लेयर्स अपने टाइम पास के लिए फिल्में देख सकते हैं.