नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के सफल कप्तानों की लिस्ट वैसे तो काफी लंबी है, लेकिन इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिसने भारत की टीम को हर फॉर्मेट में नंबर वन बनाया है. हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व कप्तान महेंद सिंह धोनी (MS Dhoni) की. कैप्टन कूल के नाम से दुनिया भर में पहचाने जाने वाले एमएस धोनी 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया. धोनी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा चुके हैं. धोनी ने आज ही के दिन 16 साल पहले भारत के लिए पहली बार कप्तानी की थी फिर 15 अगस्त 2020 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
आज ही के दिन पहली बार बने थे कप्तान
धोनी ने साल 2007 में आज ही के दिन कप्तानी में अपना डेब्यू किया था. वो पहली बार 14 सिंतबर 2007 को भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत की कप्तानी की थी. धोनी ने पहले टी20 फिर वनडे और अंत में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी की और टीम को सभी फॉर्मेट में नंबर 1 बनाया.
पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था धमाल
धोनी सबसे पहली बार साउथ अफ्रीका के डरबन में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करने उतरे थे. धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी और मैच टाई हो गया था. इसके बाद बॉल आउट हुआ और धोनी ने बतौर कप्तान भारत को अपने पहले ही मैच में पहली जीत दिलाई थी. धोनी ने इस मैच में बल्ले से 33 रनों की शानदार पारी भी खेली थी. इस मैच में 9 विकेट गंवाकर भारत की टीम 141 रन बना पाई थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान भी 141 रन ही बना पाई थी. इसके बाद बॉल आउट के जरिए मैच का फैसला आया था.