नई दिल्ली : 10 फरवरी से शुरू हुआ 8वां महिला टी20 विश्व कप 26 फरवरी को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में समाप्त हो गया है. रविवार को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकरा विश्व कप ट्रॉफी उठाई. ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. एश्ले ने विश्व कप में 110 रन बनाए और 10 विकेट चटकाए. अगर विश्व कप में सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाली खिलाड़ी की बात की जाए तो उसमें साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने बाजी मारी है.
लौरा वोलवर्ड ने बनाए सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची थी. प्रोटियाज टीम को फाइनल तक पहुंचाने में लौरा वोलवर्ड ( Laura Wolvaardt ) की अहम भूमिका रही. लौरा ने खेले गए छह मुकाबलों में सबसे ज्यादा 230 रन ठोके. फाइनल में भी लौरा ने 48 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने पारी में 5 चौके और तीन छक्के जड़े. वोलवर्ड ने लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ 18, न्यूजीलैंड के खिलाफ 13, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19, बांग्लादेश के खिलाफ 66 नाबाद और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली थी.