दुबई:अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज और झूलन गोस्वामी को बृहस्पतिवार को आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2021 में चुना गया. भारत की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने साल 2021 में 62.87 की औसत से 503 रन बनाए. उन्होंने रन ऐसे समय में बनाए, जब भारतीय टीम ने संघर्ष किया, जिससे उनका योगदान और भी महत्वपूर्ण हो गया.
अनुभवी बल्लेबाज ने इस साल कोई शतक नहीं बनाया, लेकिन कुल छह अर्धशतक बनाए. वहीं, दूसरी ओर झूलन गोस्वामी ने साल 2021 में कुल 15 विकेट लिए. 39 साल की भारतीय तेज गेंदबाज अभी भी अपने फार्म में हैं. वो एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखती हैं. कुल मिलाकर वनडे टीम में दक्षिण अफ्रीका के तीन, ऑस्ट्रेलिया के एक, वेस्टइंडीज के दो और इंग्लैंड के दो, भारत के दो और पाकिस्तान की एक खिलाड़ी शामिल हैं.
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट की अगुआई वाली टीम में मिताली और झूलन दो भारतीय खिलाड़ी हैं. टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की दो-दो और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी इसमें शामिल है.
यह भी पढ़ें:रोहित, ऋषभ और अश्विन ICC 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' में शामिल