नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को तैयार हैं. स्टार्क आईपीएल 2024 के लिए साल के आखिर में होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. खबरों के मुताबिक स्टार्क ने कहा है कि अगर उनको ऑक्शन में कोई टीम खरीदती है तो वो आईपीएल 2024 में जरूर खेलेंगे. स्टार्क अगर आईपीएल कमबैक करते हैं तो वे करीब 8 साल बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. वे आखिरी बार 2015 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे.
स्टार्क का आईपीएल करियर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2014 में आईपीएल डेब्यू के बाद सिर्फ दो आईपीएल सीजन 2014 और 2015 का हिस्सा रहे हैं. इन दोनों सीजन में वो विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं. स्टार्क ने आईपीएल के कुल 27 मैच खेले हैं और 20.38 के गेंदबाजी औसत के साथ 34 विकेट अपने नाम किए हैं. स्टार्क का आईपीएल में 7.17 का शानदार इकॉनमी रेट रहा है. उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है.