दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2024 में अपनी रफ्तार से कहर बरपाएगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 8 साल बाद वापसी के दिए संकेत - IPL 2024

आस्ट्रेलिया के विध्वंसक तेज गेंदबाज और अभी कुछ समय पहली ही आईपीएल पर तंज कसने वाले मिचेल स्टार्क 2024 में 8 साल के लंबे समय के बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Mitchell Starc
मिचेल स्टार्क

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 12:42 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को तैयार हैं. स्टार्क आईपीएल 2024 के लिए साल के आखिर में होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. खबरों के मुताबिक स्टार्क ने कहा है कि अगर उनको ऑक्शन में कोई टीम खरीदती है तो वो आईपीएल 2024 में जरूर खेलेंगे. स्टार्क अगर आईपीएल कमबैक करते हैं तो वे करीब 8 साल बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. वे आखिरी बार 2015 में आईपीएल में खेलते हुए नजर आए थे.

स्टार्क का आईपीएल करियर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2014 में आईपीएल डेब्यू के बाद सिर्फ दो आईपीएल सीजन 2014 और 2015 का हिस्सा रहे हैं. इन दोनों सीजन में वो विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं. स्टार्क ने आईपीएल के कुल 27 मैच खेले हैं और 20.38 के गेंदबाजी औसत के साथ 34 विकेट अपने नाम किए हैं. स्टार्क का आईपीएल में 7.17 का शानदार इकॉनमी रेट रहा है. उनका टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है.

WTC चैंपियनशिप जीतने पर आईपीएल पर कसा था तंज
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) जीतने के बाद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल पर जोरदार तंज कसा था. आईपीएल को लेकर पूछे गए प्रश्न पर स्टार्क ने कहा था कि, 'मैं आईपीएल और काउंटी को ज्यादा तरजीह नहीं देता हूं. मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. पैसा तो आता-जाता रहेगा. मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं'. और अब वहीं स्टार्क आईपीएल में वापसी करने को बेताब हैं और आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details