हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में उतरने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में नए सीजन में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों ने अपने पसंद के खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई. टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ सुपरजाएंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है.
बता दें, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लखनऊ टीम का मेंटोर बनाया गया है. लखनऊ ने नीलामी में 10 करोड़ी की बोली लगाकर गेंदबाज आवेश खान को अपने साथ जोड़ा. इस टीम के ऑक्शन में खरीदे गए वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इसकी जानकारी इंडिया टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने स्वदेसी माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू के अपने अकाउंट के माध्यम से दी है. उन्होंने कू करते हुए कहा, यह उनकी अब तक की पहली नीलामी है, लेकिन @LucknowIPL ने मेरी राय में इसे हासिल किया है. इस क्लिप में पता करें कि मुझे उनकी खरीद के बारे में क्या कहना है. #आईपीएलमेगा नीलामी2022
पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली लखनऊ की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम में केएल राहुल के साथ ओपनिंग में विकल्प के तौर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डिकाक होंगे. जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर को भी टीम ने अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की है. आवेश खान और अंकित राजपूत जैसे युवा टीम में शामिल हैं. बताते चलें, मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने कुल 551 करोड़ और 70 लाख रुपए खर्च कर 204 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 67 विदेशी प्लेयर भी शामिल हैं.