मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 188 रन के लक्ष्य को भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस लो स्कोरिंग मैच में एक बार तो भारत की हालत पतली हो गई थी. भारत ने अपने 4 विकेट 39 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. लेकिन भारत के लिए इस मैच में केएल राहुल संकटमोचन साबित हुए और राहुल ने अर्धशतक जमाकर भारत को पहले वनडे मैच में जीत दिला दी.
आलोचकों को बल्ले से दिया जवाब
भारत के स्टाइलिश दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 91 गेंदों का सामना करते हुए भारत के लिए नाबाद 75 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने इस पारी मेें 7 चौके और 1 छक्का जमाया. अपनी इस पारी से राहुल ने न केवल भारत को मैच जिताया बल्कि उन्होंने अपने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया. केएल राहुल ने इससे पहले 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 64 रन की पारी खेली थी. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम का हिस्सा थे.
नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. जिसके बाद कई दिग्गजों ने उनके टीम में होने पर और बार-बार टीम में मौका मिलने पर सवाल उठाए थे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल का बचाव करते हुए कहा था कि वह चैंपियन खिलाड़ी है. केएल राहुल को इंदौर टेस्ट और अहमदाबाद टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. अब केएल राहुल ने अपनी इस पारी से आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं और यह साबित कर दिया है कि सफल बल्लेबाज वहीं है जो खराब फॉर्म से निकल कर अपने बल्ले से कमाल दिखाए और अपनी काबिलियत को सिद्ध करे.
रविंद्र जडेजा के साथ की शतकीय साझेदारी
केएल राहुल ने इस मैच में रविंद्र जडेजा (45*) के साथ महत्वपूर्ण 108 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को संकट से निकालकर जीत दिला दी. केएल राहुल की नाबाद 75 रनों की मैच जिताऊ पारी की बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें - IND vs AUS 1st Odi : भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम ने टेके घुटने, शमी-सिराज ने बिखेरा जलवा