नई दिल्लीः1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कपिल देव ने रोहित को ओवरवेट बताते हुए कहा कि एक कप्तान के लिए फिट रहना भी बहुत जरूरी है. कपिल देव ने कहा कि अगर आप फिट नहीं हैं तो यह बहुत शर्म की बात है. वहीं, उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस को देखकर कहा जा सकता है कि यह कुछ फिटनेस है.
एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा शानदार और महान बल्लेबाज है. लेकिन जब उनकी फिटनेस की बात आती है तो वह अधिक वजन वाले लगते हैं. टीवी पर वह मोटे नजर आते हैं. हालांकि, रोहित अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ महान कप्तान भी हैं. लेकिन उनका ओवरवेट होना सही नहीं है. उन्हें फिट होने की सख्त जरुरत है. कपिल देव ने आगे कहा कि अगर उनके ओवर वेट को नजरअंदाज कर दिया जाए तो रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि कप्तान की फिटनेस टीम पर काफी प्रभाव डालती है. उनकी फिटनेस ही टीम के सदस्यों को प्रेरित करती है.