दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Jasprit Bumrah PC: टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार, कोहली को लेकर कही बड़ी बात

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. अब भारतीय टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है और वनडे सीरीज भी सामने है. सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए वनडे के उप-कप्तान बने जसप्रीत बुमराह ने बड़ी बात कही है.

Team India Captain  Jasprit Bumrah  Test Captaincy  Bumrah Press Conference  Cricket News  Sports News  टीम इंडिया कप्तान  जसप्रीत बुमराह  बुमराह की प्रेस कॉफ्रेंन्स  केल समाचार
Jasprit Bumrah PC

By

Published : Jan 17, 2022, 5:42 PM IST

हैदराबाद:साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI Series से पहले Team India के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कही हैं. उन्होंने कहा, मौका मिलने पर वो टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. वहीं विराट के ऊपर बात करते हुए बुमराह ने बताया, वो अभी भी कप्तानी में लोकेश राहुल की मदद करते रहेंगे और बड़े फैसले लेने में उनका योगदान रहेगा.

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान सिराज की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था. इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने में काफी परेशानी आई थी. इसके बाद उनके वनडे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ था. हालांकि, बुमराह ने बताया है कि वो फिट हो चुके हैं और टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Rohit Sharma Fitness: रोहित कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी, जानिए

बुमराह ने विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के सवाल पर कहा, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और हम इसका सम्मान करते हैं. मैंने उनकी कप्तानी में अपना पहला टेस्ट खेला था, वो कप्तानी में मदद करते रहेंगे. वो अपने सुझाव देते रहेंगे. बेशक हमें टीम मीटिंग में इस बारे में बताया गया था. इसके बाद ही विराट ने सार्वजनिक तौर पर इसका एलान किया. उन्होंने कहा, अगर मौका मिलता है तो वो निश्चित रूप से कप्तानी करना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:कप्तान जो रूट IPL Mega Auction में नहीं होंगे शामिल, ये है वजह

वनडे उप-कप्तान बनाए जाने पर बुमराह ने कहा, मैं जितनी मदद कर सकता हूं करूंगा. फील्ड सेट करने में राहुल की मदद करूंगा. मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी का दबाव नहीं लूंगा. हर किसी को जिम्मेदारियां लेना पसंद होता है. मैं जिस तरीके से योगदान दे सकता हूं, दूंगा. जब मैं एक गेंदबाज के रूप में आया था, तब मैं काफी सवाल पूछता था. इसलिए जब युवा खिलाड़ी अंदर आते हैं तो मैं जवाब देना पसंद करता हूं, क्योंकि मैं उनके सुझावों से सीख सकता हूं.

यह भी पढ़ें:BCCI के पूर्व सचिव का सुझाव, इस खिलाड़ी को बनाया जाए टेस्ट कप्तान

कप्तान बदलने पर टीम में क्या फर्क पड़ता है, इस सवाल के जवाब में बुमराह ने कहा, मुझे इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. यह जरूरी है कि टीम में सभी लोग बदलाव को किस तरह से ले रहे हैं. हर खिलाड़ी जितना ज्यादा योगदान दे सकता है, उस बारे में सोच रहा है. एक टीम के रूप में हम सकारात्मक हैं और अपना योगदान देने के लिए आतुर हैं. वहीं साल 2023 वर्ल्डकप को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारियां 2023 वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर ही की जा रही हैं.

अफ्रीका दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.

वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे- 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ल
  • दूसरा वनडे- 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ल
  • तीसरा वनडे- 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details