नई दिल्ली : खेलों के महाकुंभ आईपीएल का 31 मार्च से शानदार आगाज हो रहा है. पूरे विश्व के क्रिकेटप्रेमी आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आईपीएल के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को झटका लग सकता है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं. बुमराह का पूरे आईपीएल के सीजन से बाहर होना मुंबई के लिए घातक साबित हो सकता है क्योंकि बुमराह मुंबई के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और टीम की तेज गेंदबाजी कहीं न कहीं बुमराह के ईर्द-गिर्द ही घूमती है.
बुमराह को पीठ में लगी है चोट
बता दें कि बुमराह को पीठ में चोट लगी हुई है. पिछले साल सितंबर माह में इस स्टार तेज गेंदबाज ने आखिरी बार अपना इंटरनेशनल मैच खेला था. सूत्रों के मुताबिक बुमराह को स्ट्रेस बैक फ्रेक्चर है और उनकी चोट ठीक नहीं हो पा रही है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनको सर्जरी कराने का सुझाव दिया है. लेकिन सर्जरी कराने के बाद उबरने में उनको 4-5 महीने लग सकते हैं. सर्जरी कराने की स्थिती में बुमराह पूरे आईपीएल सीजन के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं.
सितम्बर 2022 में खेला था आखिरी मैच
आपको बता दें कि पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पिछले 5-6 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. बुमराह ने सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. जो भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि बुमराह भारतीय टीम के भी मुख्य तेज गेंदबाज हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है. अगर भारतीय टीम बचे हुए दो टेस्ट मैचों में से एक में भी जीत हासिल कर लेता है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जायेगा. बुमराह के टीम में न होने से भारत को उनकी कमी जरूर खलेगी.
बुमराह का आईपीएल करियर
बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए मुख्य तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम को शानदार गेंदबाजी से कई हारे हुए मैच जिताएं हैं. बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो बुमराह ने अब तक कुल 120 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.31 की औसत से 145 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.4 का रहा है. जो टी-20 के हिसाब से काफी अच्छा है.
ये भी पढ़ें - Pant Health Update: जानिए कैसा है पंत का स्वास्थ्य, मैदान पर वापसी को लेकर दिया अपडेट