नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच शेष हैं. तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च को होलकर स्टेडियम इंदौर और चौथा मैच 9-13 मार्च नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इन दोनों मुकाबलों को लेकर टीम की घोषणा हो गई है. टीम में रणजी मैच के लिएर रिलीज हुए सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट की वापसी हो गई है. लेकिन इस टीम में केरल के स्पिन गेंदबाज जलज सक्सेना को जगह नहीं मिली है. हालही में आयोजित जलज ने रणजी ट्रॉफी में 50 विकेट लिये हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी चयन समिति ने उन्हें अनदेखा किया है.
जलज सक्सेना का करियर
जलज सक्सेना ( Jalaj Saxena ) राइट आर्म ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. वो रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेल थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 दिसंबर 2005 को डेब्यू किया था. सक्सेना 133 मैचों में 410 विकेट ले चुके हैं. वो 7 बार 10 विकेट भी चटका चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में जलज सक्सेना ने 10 फरवरी 2006 को डेब्यू किया था. उन्होंने 104 मैच खेले हैं और 117 विकेट लिये हैं.