अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम भारत में कोविड-19 महामारी के बारे में लगातार बात कर रही है.
मोर्गन ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद संवाददाता सम्मेमलन में कहा, "हम लगातार इस स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं जो हमारे बबल से बाहर है. इसे दूर से देखना अच्छा नहीं है. (हम) निश्चित रूप से इस पर विचार कर रहे हैं कि हम एक बबल में कितने भाग्यशाली हैं और इससे प्रभावित नहीं हैं. हम हर उस व्यक्ति को अपना समर्थन देते हैं जो बीमार है और कठिन समय से गुजर रहा है."