दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरफान पठान का सिल्वर स्क्रीन डेब्यू, ट्रेलर देख क्रिकेटर्स ने दिया रिएक्शन - कोबरा फिल्म में इरफान पठान

इरफान पठान अब एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं. पठान की फिल्म 'कोबरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म आगामी 31 अगस्त को तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होने जा रही है.

Irfan Pathan made his silver screen debut  indian former cricketer Irfan Pathan  cricketers reacted after watching the trailer  Irfan Pathan in Cobra film  इरफान पठान ने किया सिल्वर स्क्रीन डेब्यू  ट्रेलर देखकर क्रिकेटर्स ने दिया रिएक्शन  पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान  कोबरा फिल्म में इरफान पठान
Irfan Pathan

By

Published : Aug 27, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार में से एक विक्रम की मच अवेटेड फिल्म 'कोबरा' (Cobra) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. पठान अब एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं. इस ट्रेलर को इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ये पहली बार होगा जब इरफान एक्टिंग का दम दिखाने जा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं.

बता दें कि इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल एक्टर चियान विक्रम भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को काफी एक्साइटिड कर दिया है. इरफान के खास दोस्त सुरेश रैना ने ‘कोबरा’ का ट्रेलर शेयर किया है और बधाई देते हुए लिखा, 'आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख आपके लिए बहुत खुश हूं भाई इरफान पठान, ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है. इसकी सफलता के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता.

टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक हूडा ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ट्रेलर मुझे हमारी एक दशक पुरानी बातचीत को याद दिला रहा. इरफान भाई ने कहा था, ज़िंदगी में सब कुछ कर लूंगा, "मैं ऑल राउंडर हूं"! आप अपनी बात पर अडिग रहे. आपके सिल्वर स्क्रीन डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है भाई.

रोबिन उथप्पा ने लिखा, इस डैशर के लिए देखें!! मेरे भाई को एक और अवतार के लिए बधाई. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं और जब आप स्क्रीन पर आ रहें हैं तो मैं #कोबरा देखने और सीटी बजाने का इंतजार नहीं कर सकता. आपके लिए प्यार और सफलता की कामना!! लव यू भाई!!. फिल्म आगामी 31 अगस्त को तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:सभी फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे कोहली

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details