नई दिल्ली: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार में से एक विक्रम की मच अवेटेड फिल्म 'कोबरा' (Cobra) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं. पठान अब एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने जा रहे हैं. इस ट्रेलर को इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ये पहली बार होगा जब इरफान एक्टिंग का दम दिखाने जा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं.
बता दें कि इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल एक्टर चियान विक्रम भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को काफी एक्साइटिड कर दिया है. इरफान के खास दोस्त सुरेश रैना ने ‘कोबरा’ का ट्रेलर शेयर किया है और बधाई देते हुए लिखा, 'आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख आपके लिए बहुत खुश हूं भाई इरफान पठान, ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है. इसकी सफलता के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता.