दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: ये चार टीमें खड़ी हैं प्लेऑफ के दरवाजे पर, अभी जान लीजिए

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 10 टीमों में से दो तो Playoff की रेस से बाहर हो चुकी हैं. जबकि बाकी आठ टीमें अभी भी अंतिम चार में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में अब अंक तालिका देखकर एक बात तो साफ लग रही है कि अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमें कौन सी होंगी.

IPL 2022 Playoff Race  IPL 2022  IPL 2022 Playoff  IPL  Playoff  IPL 2022 Updates  Gujarat Titans  Lucknow Super Giants  Mumbai Indians  RCB  Rajasthan Royals  आईपीएल 2022  आईपीएल प्लेऑफ  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज
IPL 2022 Playoff Race

By

Published : May 7, 2022, 4:05 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2022 का 15वां सीजन अब धीरे-धीरे नॉकऑउट स्टेज की ओर बढ़ रहा है. 10 टीमों में से दो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. वहीं, आठ टीमें अभी भी अंतिम 4 में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हालांकि, आईपीएल की मौजूदा अंक तालिका को देखते हुए बहुत कुछ साफ नजर आ रहा है कि इस साल कौन सी चार टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में एक दूसरे से टकराएंगी.

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स

अंक तालिका में तीसरी और चौथी टीम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर हो सकती हैं. राजस्थान 10 मैचों में 12 अंकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं आरसीबी 11 मैचों में 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. इन दोनों ही टीमों को सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. इन तीनों ही टीमों के अब तक 10-10 अंक हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा प्रभाव दो नई टीमों ने छोड़ा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं. इन 2 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय ही है. जहां गुजरात को अंतिम चार में खत्म करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. वहीं, लखनऊ की टीम दो जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. इस वक्त गुजरात 11 मैचों में 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, लखनऊ की टीम 10 मैच में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

इनका हाल बहुत बुरा

आईपीएल के प्लेऑफ से तीन टीमें लगभग बाहर हो चुकी हैं. इनमें सबसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) का नाम आता है. वहीं, प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम चन्नई सुपर किंग्स बनी. इसके अलावा तीसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनने के लिए एकदम तैयार है. 10 मैचों में 8 अंकों के साथ ये टीम नीचे से तीसरे नंबर पर है और अब इसका भी प्लेऑफ में पहुंच पाना नामुमकिन के बराबर है.

यह भी पढ़ें:इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने काउंटी में 17 छक्के मारकर तोड़ा रिकॉर्ड

अंक तालिका की स्थिति

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच हुए मैच के नतीजे का असर अंकतालिका में नहीं हुआ है. गुजरात की टीम सर्वाधिक 16 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के 14 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. राजस्थान और बैंगलोर की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं, दोनों के 12-12 अंक हैं. दिल्ली की टीम पांचवें और सनराइजर्स हैदराबाद छठे और पंजाब की टीम सातवें स्थान पर है. तीनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं. कोलकाता आठ अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. चेन्नई और मुंबई की टीम अभी भी नौवें और 10वें स्थान पर हैं और दोनों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है.

अंक तालिका की स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details