हैदराबाद : रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से रौंद कर अंकतालिका में एक लंबी छलांग लगायी और भारी उलटफेर करते हुए अपने रन रेट को -0.344 से 0.166 कर के खुद को प्ले ऑफ की रेस में शामिल कर लिया था. आज का मैच जीतते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी दावेदारी मजबूत करेगी और 14 अंक होते ही वह रन रेट के आधार पर मुंबई इंडियंस से आगे निकल जाएगी. इसलिए आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए जीत हासिल करने का सबसे अच्छा मौका है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के बाद भी कोई फायदा नहीं होगा. बस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर आने से बच जाएगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने जब से कप्तानी संभाली है, तब से बल्ले से अच्छा योगदान दिया है. वह इस सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों से ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन में गेंद के साथ आरसीबी के पावरप्ले नंबर सबसे अलग रहा है.
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद अपना इस सीजन का आखिरी मैच खेलेगी और जीत के साथ घरेलू दर्शकों से विदाई लेने की कोशिश करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीजन में यह पहली भिड़ंत है और दोनों टीमें इसे जीतने की कोशिश करेंगी.