दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैं अब तक के आंकड़े, प्ले ऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आंकड़ा एकदम पक्ष में नहीं है. फिर भी आज यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नए अंदाज में खेलने की कोशिश करेगी. क्योंकि जीत ही प्ले ऑफ में जाने का एकमात्र विकल्प है...

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore Head To Head Match Preview
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

By

Published : May 18, 2023, 10:26 AM IST

हैदराबाद : रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से रौंद कर अंकतालिका में एक लंबी छलांग लगायी और भारी उलटफेर करते हुए अपने रन रेट को -0.344 से 0.166 कर के खुद को प्ले ऑफ की रेस में शामिल कर लिया था. आज का मैच जीतते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी दावेदारी मजबूत करेगी और 14 अंक होते ही वह रन रेट के आधार पर मुंबई इंडियंस से आगे निकल जाएगी. इसलिए आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए जीत हासिल करने का सबसे अच्छा मौका है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के बाद भी कोई फायदा नहीं होगा. बस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर आने से बच जाएगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाफ डु प्लेसिस ने जब से कप्तानी संभाली है, तब से बल्ले से अच्छा योगदान दिया है. वह इस सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों से ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस सीजन में गेंद के साथ आरसीबी के पावरप्ले नंबर सबसे अलग रहा है.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद अपना इस सीजन का आखिरी मैच खेलेगी और जीत के साथ घरेलू दर्शकों से विदाई लेने की कोशिश करेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीजन में यह पहली भिड़ंत है और दोनों टीमें इसे जीतने की कोशिश करेंगी.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इसके पहले दोनों टीमें 22 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को केवल 9 मैचों में जीत मिली. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया है.

सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भारी पड़ी है. यहां खेले गए 7 मैचों में से 6 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि केवल 1 मैच ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत सका है. ऐसी स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले आंकड़ों को भूलकर केवल प्ले ऑफ में जाने के लिए अपनी ताकत झोंकेगी.

इसे भी पढ़ें...PBKS vs DC IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने तोड़ा पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, 15 रनों से दी मात

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details