चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने शनिवार को आलोचनाओं में घिरे ऑल राउंडर सुनील नारायण का बचाव किया और कहा कि त्रिनिदाद का यह क्रिकेटर उनके नए खिलाड़ी शाकिब अल हसन से अलग नहीं है.
सुनील ने पिछले चरणों में केकेआर को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी विकल्प मुहैया कराए हैं लेकिन 2020 में वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इतना अच्छा नहीं कर पाया और उन्हें संदिग्ध एक्शन के लिए भी रिपोर्ट किया गया.
अब केकेआर को बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब के रूप में अच्छा 'बैक-अप' खिलाड़ी मिल गया है लेकिन केकेआर के कप्तान अलग तरह से सोचते हैं और उन्होंने कहा, ''शाकिब और सुनील अलग नहीं हैं.''