नई दिल्ली : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.रिकी पोंटिंग का कहना है कि सचिन के पास गेंदबाजों द्वारा उन्हें दिए जा रहे हर चैलेंज का जवाब देने के लिए हमेशा योजना रहती थी. सचिन तेंदुलकर हर चैलेंज के लिए एकदम खुद को तैयार रखने वाले खिलाड़ी हैं. सोमवार 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर अपने जीवन के 50 साल पूरे करेंगे. यह सचिन की लाइफ की सबसे अहम फिफ्टी होगी.
रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अभी तक जिन खिलाड़ियों के साथ खेला है. उनमें से सचिन तेंदुलकर टेक्नीकल रूप से सबसे बेस्ट हैं. 'हम एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में जो भी योजना बनाते थे. उनके पास उससे निपटने के लिए योजना रहती थी, फिर चाहे वह भारत में हों या ऑस्ट्रेलिया में'. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने अपने एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उनके खेलने के तरीके को भी याद किया.
रिकी पोंटिंग ने सचिन के 2004 में सिडनी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए टेस्ट में शानदार 241 रन बनाने को याद किया. उन्होंने इसे अद्भुत पारी बताते हुए कहा कि उनका स्ट्रेट ड्राइव उनका सबसे खतरनाक शॉट था. सचिन और विराट कोहली के बीच तुलना के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने कहा कि 'दो अलग-अलग युग के बल्लेबाजों की तुलना करना मुश्किल काम है. मैं जानता हूं कि विराट सचिन के आखिरी मैचों में खेले हैं. लेकिन अब खेल बिलकुल बदल चुका है. अब नियम अलग हैं जैसे 50 ओवर क्रिकेट में घेरे के बाहर कम फील्डर और दो नयी गेंदों के साथ बल्लेबाजी. अब पहले के मुकाबले आसान हो गई है'.