मुंबई:रियान पराग के 56 नाबाद रन और कप्तान संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी के कारण IPL 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हरा दिया. राजस्थान ने बैंगलोर 145 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे RCB हासिल करने में नाकाम साबित हुई और पूरे ओवर खेले बिना 115 रन पर ऑलआउट हो गई. इस जीत में सबसे अहम योगदार तीन खिलाड़ियों का रहा जिसमें पराग के 56 नाबाद रन और कुलदीप सेन के साथ मिलकर आर. अश्विन का 7 विकेट लेना निर्णायक साबित हुआ. इस मैच में RCB को हराकर RR ने अपना पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया.
IPL 2022: RCB को 29 रन से हराकर RR ने बनाई जीत की हैट्रिक, कुलदीप और अश्विन का कमाल - आईपीएल 2022 राजस्थान की जीत की हैट्रिक
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ी शिकस्त देते हुए अपना बदला पूरा कर लिया. RR ने RCB को 29 रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही लगातार जीत की हैट्रिक लगाई है. RR ने RCB को 145 रनों का टारगेट दिया. मगर RCB इसे नहीं छू पाई और पूरे ओवर खेले बिना 115 रन पर ऑलआउट हो गई. सबसे दिलचस्प बात यह रही है RCB का कोई भी प्लेयर 25 रन भी नहीं बना सका. राजस्थान को लास्ट मैच में बैंगलोर ने 4 विकेट से हराया था मगर इस बार उसे शिकस्त झेलनी पड़ी.
IPL 2022 Playoffs: प्लेऑफ में इन टीमों के पहुंचने की संभावना, इनके दरवाजे बंद
रियान पराग की बदौलत RR ने RCB को हराया: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी हर्षल पटेल के बीच विवाद का मुद्दा तब बन गया, जब दोनों टीमें यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) ग्राउंड में मंगलवार को आईपीएल 2022 के मैच में भिड़ीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 144/8 रन बनाए, जिसमें पराग ने 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे, जिसने संघर्षरत राजस्थान रॉयल्स को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया.